कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित गलत जानकारियां लोगों तक न पहुंचें, इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को अपॉइंट किया है। भोपाल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने एक वेबसाइट भी बनाई है जिसमें ये इन्फ्लूएंसर कोरोना से जुड़ी सही जानकारियां अपडेट कर रहे हैं-
माउंटेनियर शोभित शर्मा- कोरोना वॉरियर्स के लिए बनाए हैं मास्क
शोभित ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कॉस्किअस्को को फतह करने वाले मप्र के पहले पुरुष हैं। सोशल मीडिया पर वह बता रहे हैं- मैंंने खुद ही प्लास्टिक शील्ड मास्क बनाए हैं, क्योंकि मास्क पहनना जरूरी है। मैं चाहता हूं कि कोरोना वॉरियर्स को मास्क आसानी से मिल पाएं।
कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ: इंस्टा पेज पर आसान भाषा में कर रहे अवेयर
आदित्य स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो एंटरटेनमेंट के साथ अवेयर कर रहे हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर एंटरटेनिंग और आसान लैंग्वेज में वीडियो शेयर करते हैं। कहते हैं- मैंने जनता कर्फ्यू का एक वीडियो बनाया है जिसमें हर एक लाइन हल्के फुल्के अंदाज में है, लेकिन मैसेज देती है।