वनप्लस ने लॉन्च किए 3800 रु. कीमत के बुलेट्स वायरलेस Z हेडफोन, 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे गाने सुन सकेंगे

मंगलवार को हुए ऑनलाइन इवेंट में टेक कंपनी वनप्लस ने वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन के साथ वायरलेस ईयरफोन बुलेट्स वायरलेस Z को भी लॉन्च किया। पुराने मॉडल बुलेट्स वायरलेस 12 की तुलना में यह किफायती है। इसकी कीमत 3800 रुपए है। खास बात यह है कि इसमें व्रैप (Warp) चार्ज फीचर मिलता है, जिसकी मदद से 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। फुल चार्जिंग में इसमें 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा यह मैग्नेटिक कंट्रोल, क्विक पेयर और क्विक स्विच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो पुराने मॉडल से लिए गए हैं।


चार कलर में अवेलेबल
चार कलर में अवेलेबल


अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है
वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z की कीमत 3800 रुपए है। यह पुराने मॉडल बुलेट्स वायरलेस 2 की तुलना में काफी किफायती है, जिसे 5,990 रुपए में भारत और अमेरिका में लॉन्च किया गया था। नए हेडफोन फिलहाल अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री यूके में 21 अप्रैल और यूएस में 29 अप्रैल से शुरू होने जा रही है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बुलेट्स वायरलेस  Z की भी बिक्री भी इनके साथ शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले महीने भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।


पुराने मॉडल के कई फीचर्स भी मिलेंगे
वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z में मैग्नेटिक कंट्रोल्स मिलते हैं, जिसमें ईयरबड्स को आपस में जोड़ने और अलग करने से म्यूजिक प्ले-पॉज होता है। इसके अलावा इसमें तेजी से पेयरिंग होने के लिए क्विक पेयर और एक से दूसरे डिवाइस में आसानी से स्विच होने के लिए क्विक स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो पुराने मॉडल से ही लिए गए हैं। यह ब्लैक, ब्लू, मिंट और ऑट कलर में उपलब्ध है।


पसीन और पानी भी बेअसर
कंपनी ने बताया कि इसे IP55 रेटिंग दी गई है, यानी इसपर पानी और पसीना भी बेअसर है। इसमें सुपर बेस टोन के अलावा 9.2 एमएम का डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह सिर्फ 28 ग्राम वजनी है और 10 मीटर की रेंज तक आसानी से काम कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसके साथ तीन सिलिकॉन ईयरबड्स मिलते हैं।


Popular posts
दाेपहर में बादल छाने से थमी पारे की चाल... 39.70 पहुंचा तापमान
कोरोनावायरस के मरीजों को दिया गया एचआईवी ड्रग, रिसर्च में भी इसके फायदों की पुष्टि हुई; वुहान में मरीजों को दी गई थी
लगातार चाैथे दिन शहर में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 0.5 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि यदि दाेपहर 2 बजे बादल नहीं छाए हाेते ताे अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता था। हालांकि सुबह 5:30 से दाेपहर 11 :30 बजे तक ही तापमान 13.6 डिग्री बढ़ चुका था। रात का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में तपिश और बढ़ेगी। मंगलवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है। तीन दिन बाद मौसम बदलने से राहत मिल सकती है। 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण कर्नाटक से लेकर दक्षिण पश्चिम मप्र तक ट्रफ लाइन बनी है। इससे अाई थाेड़ी नमी के कारण दाेपहर में बादल छाए। इस वजह से ही कुछ देर के लिए पारे की चाल धीमी हाे गई थी। दिन में 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इस वजह से भी तापमान ज्यादा नहीं बढ़ सका।
वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च; शुरुआती कीमत 53 हजार रुपए, वनप्लस 8 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन जिसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे